Site icon unique 24 news

ICC Women’s ODI World Cup 2025 फाइनल में भारतीय महिला टीम…!

नई दिल्ली :- आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने जगह बना ली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। भारत का फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। इस जीत की सबसे बड़ी खासियत रही जेमिमा रोड्रिग्ज़ की नाबाद 127 रनों की पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर का 89 रनों का शानदार योगदान। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा करवाया।

यह भी पढ़े…. आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता पर पीएम मोदी ने दी बधाई – unique 24 news

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम की सफलता का श्रेय कोच अमोल मजूमदार को दिया। उन्होंने कहा, ड्रेसिंग रूम में हम सभी को कोच मजूमदार पर पूरा भरोसा है। उनकी हर बात टीम के भले के लिए होती है। अक्टूबर 2023 में भारतीय महिला टीम के हेड कोच बने अमोल मजूमदार की नियुक्ति के समय काफी विवाद हुआ था। आलोचकों ने सवाल उठाया कि उन्होंने कभी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला। लेकिन मजूमदार ने अपने शांत स्वभाव और गहरी समझ से टीम में विश्वास और एकजुटता की नई भावना जगाई।

प्रथम श्रेणी में मजबूत पृष्ठभूमि

अमोल मजूमदार ने अपने 20 साल के करियर में 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 11,167 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए वे घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते थे। मजूमदार के मार्गदर्शन में भारतीय महिला टीम ने फोकस और आत्मविश्वास के साथ खेला। शुरुआती हार के बावजूद उन्होंने खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं डाला। कोच का संदेश साफ था- मैच की शुरुआत नहीं, अंत महत्वपूर्ण है। अब पूरी टीम खिताब जीतकर इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version