अगर हुई बारिश तो कौन होगा Champions ट्रॉफी का विजेता ?

अगर हुई बारिश तो कौन होगा Champions ट्रॉफी का विजेता ?

वेब-डेस्क :- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की मेजबानी भी समाप्त हो गई है।
अब सवाल यह है कि अगर इस अहम मुकाबले के दौरान बारिश आ जाती है तो चैंपियन कौन बनेगा?

फैंस को मौसम को लेकर एक चिंता बनी हुई है। इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। इसी वजह से पॉइंट्स टेबल भी प्रभावित हुआ था। हालांकि, ये दोनों मुकाबले लीग चरण के थे, जिसके लिए किसी तरह का कोई रिजर्व डे नहीं था। अच्छी बात ये रही कि सेमीफाइनल में मौसम ने साथ दिया और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर फाइनल मैच में बारिश विलेन बनती है तो फिर कौन चैंपियन बनेगा और आईसीसी ने इसके लिए क्या-क्या नियम बनाए हैं।

यह भी पढ़े …

बालोद का हर्बल गुलाल… राजधानी तक डिमांड और आत्मनिर्भर बनी महिलाएं

आईसीसी के कुछ खास प्रावधान
– रिजर्व डे का प्रावधान : अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता तो अगले दिन वहीं से शुरू होगा, जहां से खेल रुका था।
– न्यूनतम 25 ओवर जरूरी : नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 25-25 ओवर खेलने होंगे। अगर मैच अधूरा रहता है, तो DLS (डकवर्थ-लुईस-स्टर्न) नियम के तहत नतीजा निकाला जाएगा।
– टाई पर सुपर ओवर : अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा।
– दोनों दिन बारिश हुई तो संयुक्त विजेता : अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता और कोई नतीजा नहीं निकलता, तो भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

हालांकि, दुबई में बारिश की संभावना बेहद कम है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये नियम लागू होंगे। अब देखना होगा कि 9 मार्च को कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

क्रिकेट देश दुनियां