Site icon unique 24 news

अगर नवंबर में बना रहे कश्मीर घूमने का प्लान, तो लिस्ट में शामिल कर लें यह एक्टिविटी,दोगुना हो जायेगा ट्रिप का मजा

अगर नवंबर में बना रहे कश्मीर घूमने का प्लान, तो लिस्ट में शामिल कर लें यह एक्टिविटी,दोगुना हो जायेगा ट्रिप का मजा

कश्मीर की सुंदरता के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. यहां सुकून और दिलकश नजारें, दोनों साथ-साथ मिलेंगे. यही वजह है कि इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. लोकल लोग हों या विदेशी पर्यटक, हर किसी की चाह होती है कि एक बार कश्मीर जरूर घूमा जाए.

इस बार अगर आप कही घूमने का प्लान बनाना चाह रहे हैं तो कश्मीर जाएं.नवंबर महीने के लिहाज से कश्मीर परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन होगा.तो यहां का शांतिपूर्ण माहौल आपको ऐसा अनुभव करवाएगा जिसे भूल पाना संभव नहीं होगा. इस दौरान यहां ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती. इसलिए ये घूमने जाने वाले लोगों के लिए परफेक्ट महीना है. चलिए आपको बताते हैं कि कश्मीर जाकर कौन-कौन सी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.

शिकारा की सवारी

नवंबर का महीना सर्दियों की शुरूआत होती है. इस मौसम के दौरान कश्मीर में ठंड तो होती है लेकिन इसे एंजॉय किया जा सकता है. नवंबर के महीने में डल झील में आप शिकारा की सवारी को एंजॉय कर सकते हैं. इसके साथ ही, यहां फ्लोटिंग मार्केट में मिलने वाले कई तरह के फलों से बनने वाले फ्रूट चाट का मजा लेना न भूलें.

गंडोला केबल कार

अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो गुलमर्ग की गंडोला केबल कार का मजा ले सकती हैं. यहां सर्दियों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगती है. इसलिए उस समय गंडोला राइड की लाइन भी लंबी हो जाती है. यहां जा रहे हैं तो इस केबल कार का मजा लेना न भूलें.

लाइट एंड साउंड शो

नवंबर में कश्मीर में एंजॉय करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प डल झील का लाइट एंड साउंड शो होता है. इस शो में कश्मीर के इतिहास के साथ-साथऐतिहासिक कहानियां भी लाइट्स के जरिए दिखाई जाती है. यह न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती है बल्कि कश्मीर घाटी के उन सभी इतिहासों के बारे में भी लोगों को जानकारी देती है.

पैराग्लाइडिंग का मजा

सर्दियों की हल्की-हल्की हवा के साथ आप अष्टंमार्ग की ग्रीन वैली में पैराग्लाइडिंग की रोमांचक अनुभव ले सकते हैं. कश्मीर की सुन्दर वादियों का नजारा और पैराग्लाइडिंग का अनुभव बेहद खास होता है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version