Navratri me Jau bona: 3 अक्टूबर 2024 से नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी हैं, जो कि 11 अक्टूबर 2024 तक चलेंगी. इसके अगले दिन 12 अक्टूबर को दशहरा या विजयादशमी पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना करते हैं, साथ ही जौ भी बोते हैं.
इन जवारों को बहुत पवित्र माना जाता है. 9 दिन इनकी पूजा की जाती है और फिर नवरात्रि के बाद खूब धूमधाम से इन जवारों का विसर्जन किया जाता है. 9 दिन के दौरान जवारों से मिलने वाले संकेतों से जाना जा सकता है कि मां दुर्गा आपकी पूजन से प्रसन्न हैं और आने वाले समय की घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है.
जौ का रंग देता है संकेत
नवरात्रि में कलश स्थापना के समय जौ बोने की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है. यह जौ बहुत महत्वपूर्ण होती है और भविष्य में होने वाली घटनाओं का इशारा देती है. जानिए जौ से मिलने वाले अहम संकेत.
जौ का सूखना : यदि कलश स्थापना के दिन बोया हुआ जौ सूख जाए तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. यह बताता है कि कोई समस्या आने वाली है. यह दांपत्य जीवन में परेशानी होने का भी पूर्व संकेत है.
हरा भरा जौ : यदि नवरात्रि के पहले दिन बोया हुआ जौ 9 दिन तक हरा-भरा रहे तो यह बेहद शुभ होता है. यह जीवन में तरक्की मिलने, धन लाभ होने का साफ संकेत है. जीवन में खुशियों और समृद्धि की एंट्री होगी.
जौ की बालियों का पीला पड़ना : यदि नवरात्रि में बोए गए जवारे की बालियां पीली पड़ जाएं तो यह घर-परिवार पर संकट आने का पूर्व संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में मातारानी से अपनी गलतियों की माफी मांगें और सब कुछ अच्छा करने की प्रार्थना करें.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….