
रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुये ट्वीटर पर बयान जारी करते हुए कुछ एसा लिखा है की
“भूपेश जी,जोर-जोर से चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
आपने मुझ पर औऱ मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं,उसमें एक रुपए का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं,मैं डॉ रमन सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा। लेकिन तैयार आप भी रहिए”
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
रमन सिंह ने कहा, आश्चर्य होता है कि कानून से ऊपर से कोई हो सकता है क्या। सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी, किसी ने भी अपराध किया है तो पूछताछ होगी। प्रदर्शन के दौरान सीएम भूपेश के आरोपों का जवाब देते हुए रमन सिंह ने कहा, अगस्ता और पनामा घोटाले में टीएस सिंहदेव के साथ आप सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन वहां याचिका निरस्त कर दी गई। जहां तक नागरिक आपूर्ति घोटाले की बात है तो जिस ईडी का आप आज विरोध कर रहे हैं, अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ उसी ईडी से जांच के लिए आपने पत्र लिखा था। चिटफंड मामले को लेकर रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उपसचिव के घर इंकम टैक्स की छापेमारी को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश से जवाब मांगा है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇