छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीबों के बन रहे आशियाने, पक्के मकान बनाने का सपना हो रहा साकार…

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीबों के बन रहे आशियाने, पक्के मकान बनाने का सपना हो रहा साकार…

रायपुर. अंतिम छोर के गांव की अपनी पहचान होती है. शहर से दूर होने के साथ यहां की अपनी जीवनशैली होती है. दूर-दूर घर होते हैं. घर पर गाय बकरियां होती है. हरे-भरे पेड़ पौधे होते हैं और छोटी-छोटी बाड़ियाँ होती है, जहाँ पसंद की साग सब्जियां उगाई जाती है और आसपास मुर्गे-मुर्गियां छोटे चूजे घूमते-फिरते होते हैं. सुबह से शाम तक चहल-पहल होती है. अपनी परम्पराएं, अपनी संस्कृति और मजबूत रिश्ते मगर कच्चे घर होते हैं. इन्हीं पहचान के बीच किसी के टूटे हुए तो किसी के जैसे-तैसे बने मिट्टी और खपरैल वाले घर भी होते हैं, लेकिन अब विष्णु के सुशासन में गरीब परिवारों के पक्के मकान बनाने का सपना साकार हो रहा.

Breaking News छत्तीसगढ़