वेब -डेस्क :- राजस्थान के चूरू जिले की 20 वर्षीय मीना लोहार ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेमी रोहित सिंह राजपूत से शादी कर ली। इस कदम के बाद उसके परिवार ने मीना से सारे रिश्ते तोड़ लिए और उसे ‘मर चुकी’ घोषित कर दिया।
मीना ने बताया कि वह बीते आठ साल से रतनगढ़ में अपने परिवार के साथ रह रही है। नौवीं तक पढ़ी मीना के पिता का एल्यूमिनियम का कारखाना है। रोहित सिंह रतनगढ़ के उसी मोहल्ले में रहता था जहां मीना का परिवार रहता है। दोनों की जान-पहचान रोहित के मीना के भाई के साथ उठने-बैठने के कारण हुई थी। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया।
यह भी पढ़े …. सरकारी स्कूल में पढ़ाकर बेटियों ने पेश किया एक उदाहरण – unique 24 news
पांच महीने पहले रखी थी शादी की बात
मीना ने पांच महीने पहले परिवार के सामने रोहित से शादी की इच्छा जताई थी। उस वक्त परिजन मान गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने साफ मना कर दिया और किसी और जगह शादी की बात करने लगे। इससे नाराज होकर मीना ने 17 अप्रैल को घर छोड़ दिया और 18 अप्रैल को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में रोहित से विवाह कर लिया।
थाने पहुंची कहानी, एसपी से मांगी सुरक्षा
मीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने रतनगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी। बाद में जब प्रेमी युगल चूरू एसपी के पास सुरक्षा की मांग लेकर पहुंचे, तो पुलिस ने दोनों को सदर थाने बुलाकर बयान दर्ज किए। मीना ने स्पष्ट किया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह रोहित के साथ रहना चाहती है।
परिजनों ने तोड़ा रिश्ता, मीना को बताया ‘मर चुकी’
सदर थाने में मीना के परिवारवालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन मीना नहीं मानी। इसके बाद नाराज परिजनों ने उसे वहीं ‘मर चुकी’ घोषित कर दिया और भविष्य में कोई संबंध ना रखने का एलान कर दिया।
मीना बोली – दर्द है, लेकिन फैसला मेरा था
मीना ने कहा कि परिवार को छोड़ने का दर्द है लेकिन वह अपने फैसले पर कायम है। अब वह रोहित के साथ एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….