KBC 16 में ये था 25 लाख का सवाल, जिसका सही जवाब दे चाय वाला बना लखपति

KBC 16 में ये था 25 लाख का सवाल, जिसका सही जवाब दे चाय वाला बना लखपति

KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (kaun banega crorepati 16) एक ऐसा शो है जो कब किसकी किस्मत पलट दे किसी को नहीं पता। ऐसे कई सारे कंटेस्टेंट इस शो में आए और उनकी किस्मत ही बदल गई।

हालिया एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ हुआ और एक चाय बनाने वाला कंटेस्टेंट ने अपने ज्ञान के बल पर 25 लाख जीते। हम बात कर रहे हैं हॉटसीट पर बैठने वाले मिंटू सरकार (mintu sarkar) की जो पश्चिम बंगाल के रायगंज से आए थे। उन्होंने जिस सवाल का जवाब दे 25 लाख जीते वो रामायण से जुड़ा था। चलिए आप बताइए क्या आपके पास है उस प्रश्न का उत्तर?

यह भी पढ़ें…Parliament Session: अडानी मामले पर राहुल गांधी समेत विपक्ष का प्रदर्शन, TMC और SP के सांसदों ने बनाई दूरी

10 पास मिंटू ने दिया शानदार ज्ञान का परिचय

केबीसी एक ऐसा मंच है जहां पर हर इंसान ज्ञान के दम पर हॉट सीट पर आकर बैठता है। इस शो में पश्चिम बंगाल से आए मिंटू सरकार ने अच्छा गेम खेला। आपको बता दें कि वो सिर्फ 10वीं पास हैं लेकिन ज्ञान इतना है कि बड़े-बड़े धुरंधर उनके आगे फेल हैं। मिंटू के काम की बात करें तो वो एक चाय की दुकान चलाते हैं जिससे उनका घर चलता है। उनकी कमाई सिर्फ 3000 रुपये महीना है, और जब वो केबीसी के मंच पर आए थे तो उनके अकाउंट में सिर्फ 400 रुपये थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News देश दुनियां मनोरंजन, फिल्म और संगीत