संकुल वार आयोजित शिविर में आधार, समग्र आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र में किया गया अपडेशन एवं सुधार कार्य आयोजित शिविर का 425 से अधिक लोगों को मिला लाभ

संकुल वार आयोजित शिविर में आधार, समग्र आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र में किया गया अपडेशन एवं सुधार कार्य आयोजित शिविर का 425 से अधिक लोगों को मिला लाभ

संकुल वार आयोजित शिविर में आधार, समग्र आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र में किया गया अपडेशन एवं सुधार कार्य आयोजित शिविर का 425 से अधिक लोगों को मिला लाभ

समग्र एवं जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि सुधार व जन्म प्रमाण पत्र बनाए जानें हेतु विकासखंडों में संकुल वार शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर यादव के निर्देश पर संकुल स्तरीय आयोजित आधार कैंप में विगत दिवस 31 नवीन आधार पंजीयन व 395 आधार अपडेशन सहित कुल 426 लोगों को आधार संबंधी सेवाएँ प्रदान की गई ।

यह भी पढ़ें…आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद़ में कार्यवाही के दौरान जब्त किया गया 61 हजार का मदिरा लाहन 15 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध
इन संकुल स्कूलों में आयोजित हुए शिविरकलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या बरही, शासकीय हाई स्कूल दशरमन,शासकीय हाई स्कूल झिन्ना पिपरिया, शासकीय हाई स्कूल वेंकट वार्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीतलाई, शासकीय हाई स्कूल क उमरियापान, शासकीय हाई स्कूल कैलवारा कला, शासकीय हाई स्कूल देवरी हटाई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहुंडी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरा कला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूडा मर्दानगढ़, शासकीय हाई स्कूल कछार गांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरजी कला में शिविर का आयोजन किया जाकर 426 लोगों को सेवाएं प्रदान की गईं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश