मेरठ. हमारा धर्म भ्रष्ट हो गया… ये बात हम नहीं बल्कि वो परिवार कह रहा है, जिन्हें एक रेस्टोरेंट में वेज खाना आर्डर करने के बाद नॉनवेज खाना खिला दिया गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने बिल भरा. जिसके बाद परिवार भड़क उठा और आरोप लगाया कि उनके साथ ये जानबूझकर किया गया है. अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें…Maharshtra: शिंदे की शिवसेना से 11 विधायक बनेंगे मंत्री, 5 नए चेहरों को मौका, देखे मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची
बता दें कि पूरा मामला गंगानगर स्थित रोमियो लेने रेस्टोरेंट का है. जहां एक बिजनेसमैन अपने परिवार के साथ खाना खाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वेज खाना आर्डर किया, लेकिन वेटर ने उन्हें नॉनवेज परोस दिया और परिवार ने खाना खा लिया. जब बिल देने की बारी आई तो बिजनेसमैन को पता चला कि उन्हें नॉनवेज खाना खिलाया गया है.
उसके बाद बिजनेसमैन और सभी लोग ने हंगामा कर दिया. इस दौरान बिजनेसमैन ने आरोप लगाया कि शाकाहारी खाने की जगह जानबूझकर मांसाहारी खाना खिलाया गया है. इससे उन सभी का धर्म भ्रष्ट हो गया है. हंगामा बढ़ता देख रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ अपनी गलती मान ली और पूरे परिवार से माफी मांगी. इस दौरान जिस वेटर ने खाना परोसा था, उसने भी माफी मांगी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
Unique 24 Bharat – YouTube
Like this:
Like Loading...
Related