रेस्टोरेंट में परिवार को वेज खाने की जगह खिला दिया नॉनवेज, फिर ऐसे पता चली सच्चाई और उड़ गए होश

रेस्टोरेंट में परिवार को वेज खाने की जगह खिला दिया नॉनवेज, फिर ऐसे पता चली सच्चाई और उड़ गए होश

मेरठ. हमारा धर्म भ्रष्ट हो गया… ये बात हम नहीं बल्कि वो परिवार कह रहा है, जिन्हें एक रेस्टोरेंट में वेज खाना आर्डर करने के बाद नॉनवेज खाना खिला दिया गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने बिल भरा. जिसके बाद परिवार भड़क उठा और आरोप लगाया कि उनके साथ ये जानबूझकर किया गया है. अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें…Maharshtra: शिंदे की शिवसेना से 11 विधायक बनेंगे मंत्री, 5 नए चेहरों को मौका, देखे मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची

अपराध / हादसा खबरें अन्य राज्यों की