IND vs SL: कैसे सूर्यकुमार बने कप्तान, इंडियन ड्रेसिंग रूम का बड़ा खुलासा

IND vs SL: कैसे सूर्यकुमार बने कप्तान, इंडियन ड्रेसिंग रूम का बड़ा खुलासा

खेल डेस्क :- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की तैयारी अत्यंत व्यवस्थित और रणनीतिक ढंग से की गई है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ठोस योजना बनाई है |पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिलने के पीछे की कहानी भी जननी जरुरी है |

जब रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहा था। श्रीलंका दौरे के लिए हार्दिक पांड्या का टी20 सीरीज में कप्तान बनना तय माना जा रहा था लेकिन तभी रेस में एंट्री होती है सूर्यकुमार यादव की। और एंट्री भी ऐसी की सूर्या सिर्फ रेस में आते ही नहीं है बल्कि रेस जीतकर भी ले जाते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने के पीछे गौतम गंभीर का बहुत बड़ा हाथ है। गंभीर हार्दिक पांड्या की फिटनेस से उतना संतुष्ट नहीं थे। लेकिन अब जो बात सामने आ रही है वो ये कि टीम इंडिया के ड्रसिंग रूम से हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर फीडबैक अच्छा नही मिला था। खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव के साथ ज्यादा सहज महसूस करते हैं।

खिलाड़ियों का चयन

चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन बहुत ही सोच-समझकर किया। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूर्या को कप्तान क्यों बनाया गया? उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम से भी सूर्या को लेकर अच्छा फीडबैक मिला था | और अब अक्षर पटेल की बातों से साबित हो गया है कि सूर्या को टीम इंडिया की ओर से कैसा फीडबैक मिला होगा।

यह भी पढ़ें…..पूर्व राइट आर्म फास्ट बॉलर की घर में गोली मारकर हत्या (unique24cg.com)

ड्रेसिंग रूम का माहौल और टीम स्पिरिट

इंडियन ड्रेसिंग रूम का माहौल सूर्यकुमार यादव के लिये अत्यधिक सकारात्मक और प्रोत्साहन भरा था। अब अक्षर पटेल की बातों से साबित हो गया है कि सूर्या को टीम इंडिया की ओर से कैसा फीडबैक मिला होगा।टी20 वर्ल्ड कप में अपनी ऑलराउंडर तकनीक से टीम इंडिया को जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव टीम के माहौल को हल्का-फुल्का और खुशनुमा बनाए रखते हैं।

एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा….’मैंने सूर्या के साथ काफी समय बिताया है। सूर्या भाई एक खुशमिजाज इंसान हैं। वो माहौल को जीवंत रखते हैं, मिमिक्री करना और ऐसी ही मजेदार चीजें करना पसंद करते हैं। मुझे पता है कि वो माहौल को शांत रखेंगे।’

गेंदबाजों के साथ होते है सूर्यकुमार यादव

अक्षर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में पांच मैचों की एक टी20 सीरीज खेली थी जब वह कप्तान थे। मैं जानता हूं कि वह एक गेंदबाज के कप्तान हैं। वह गेंदबाजों को वो फील्ड देते हैं जो वे मांगते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही था। मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलाव होगा। अब हम उनकी कप्तानी में खेलते हुए उनकी मानसिकता के बारे में जानेंगे। आप एक दौरे से किसी की कप्तानी का अंदाजा नहीं लगा सकते। जब हम और ज्यादा खेलेंगे तो हमें उनकी कप्तानी शैली के बारे में पता चलेगा।’

टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News खेल समाचार