fbpx
  • Sat. Sep 23rd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Independence Day:PM मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐलान

    ByWev Desk

    Aug 15, 2023 #India, #news

    Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में आखिरी बार लाल किले से दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अगले साल 15 अगस्त को फिर से लाल किले पर वापस आने का भी ऐलान कर दिया और कहा कि अगली बार फिर देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा.’

    अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा लाल किला: पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान लाल किले से कहा, ‘2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया. अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.’

    77th Independence Day:जाने किन लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

    2047 तक विकसित देश बनेगा भारत: पीएम नरेंद्र मोदी
    पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए ऐलान किया कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं, लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है – भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण.’

    पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.’

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights