Site icon unique 24 news

भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर जमा लिया चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा

वेब-डेस्क :- भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहम पारियों की मदद से 48.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाते हुए दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

25 साल पुराना बदला हुआ पूरा
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड 25 साल पहले, सन 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थे। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं अब इस जीत के साथ भारत ने कीवी टीम से अपना 25 साल पुराना बदला पूरा कर लिया है।

न्यूजीलैंड भारत को दिया था 252 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों की शुरुआत अच्छी रही थी। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर कीवियों को पहला झटका दिया। इसके बाद कुलदीप का कमाल देखने को मिला। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए रीढ़ की हड्डी रहे हैं। इन दोनों के विकेट गिरते ही कीवी कमजोर पड़ गए।

यह भी पढ़े …

फाइनल मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना, जानें मौसम का हाल

जहां एक समय कीवी छह से ज्यादा के रन रेट से स्कोर कर रहे थे। 18 रन के अंदर शुरुआती तीन विकेट गंवाते ही रन रेट साढ़े चार के करीब आ गया। यंग 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रचिन ने 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। विलियम्सन 11 रन बना सके। इसके बाद डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी संभालने की कोशिश की। मिचेल ने लाथम के साथ 33 रन की और फिलिप्स के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। लाथम को जडेजा और फिलिप्स को वरुण ने पवेलियन भेजा। लाथम 14 रन और फिलिप्स 34 रन बना सके। इस बीच डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। वह 101 गेंद में तीन चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ब्रेसवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। सैंटनर आठ रन बनाकर रन आउट हुए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version