दुनिया में झलक रही भारतीय संस्कृति. PM मोदी ने शेयर किया अनेक देशों में स्वागत का वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी विदेश यात्राओं की कुछ खास तस्वीरों का वीडियो शेयर किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- मैं जहां भी जाता हूं, मुझे अपने देश के इतिहास और संस्कृति के प्रति अपार उत्साह देखने को मिलता है.इस उत्साह को देखना बहुत सुखद लगता है.प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे यह भी लिखा कि विदेश यात्राओं के दौरान दिखाई देने वाले भारतीय परंपरा और संस्कृति के रंग किसी का भी मन मोह लेने वाले हैं. ऐसा नजारा देखना बेहद गर्व की बात है. भारतीयता पूरी दुनिया में नजर आती है.
यह भी पढ़ें…ISKCON को बांग्लादेश में क्यों बनाया जा रहा है निशाना, इसके प्रमुख चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने किया खुलासा
Indian culture resonates globally!
Wherever I go, I see immense enthusiasm towards our history and culture, which is extremely gladdening. Here is a glimpse… pic.twitter.com/IXmOCYgYgW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2024
वीडियो में किस-किस देश की प्रस्तुति
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपनी विदेश यात्राओं का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हाल की विदेश यात्राओं में उनके भव्य स्वागत में की गई परफॉर्मेंस का कोलाज बनाया गया था. कोलाज में पूरे उत्साह से लोगों को ऑस्ट्रिया में वंदे मातरम गाते हुए, पोलैंड और मॉस्को में गरबा करते हुए, कज़ान (रूस) में ढोलिदा नृत्य, भूटान में डांडिया रास, सिंगापुर में भरतनाट्यम वहीं लाओस और ब्राजील में रामायण और अन्य ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दिखाया गया है जिसका संबंध भारत से है.
भारतीय संस्कृति के प्रति दिखा प्यार
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति वैश्विक उत्साह हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है. उन्होंने लिखा कि पिछले सालों के दौरान मैं दुनिया के किसी भी कोने में गया, अपने देश की संस्कृति के प्रति लोगों का अपार प्यार देखना काफी अच्छा लगा.पीएम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें भूटान के कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख करते हुए एक लोकगीत भी शामिल है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….