fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    सीमा हैदर के बाद भारतीय महिला पहुंच गई पाकिस्तान

    ByWev Desk

    Jul 24, 2023 #India, #news

    कथित तौर पर प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी तो अब हर कोई जान चुका है. सीमा हैदर के बाद कई ऐसी खबरें आईं, जिसमें विदेशी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर भारत अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची हैं. लेकिन इस बार राजस्थान में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू अपने प्रेमी के खातिर पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई है. पति अरविंद को बीते रविवार पता चला कि जो अंजू जयपुर का बोलकर घर से निकली थी, वह अपने परिवार को छोड़कर अब लाहौर में है. जब पुलिस पति के पास पहुंची औऱ पूछताछ की तो सबके होश उड़ गए.

    दरअसल, अरविंद कुमार (अंजू के पति) ने बताया कि घर से निकलने से पहले अंजू ने उसे बताया था कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है. लेकिन, रविवार की रात में उसने फोन कर कहा कि वह लाहौर में है. अरविंद का कहना है कि उसे नहीं पता कि अंजू लाहौर क्यों गई है और उसने वीज़ा और कैसे मिला? अरविंद का मानना है कि यह सीमा हैदर जैसा केस नहीं है, क्योंकि अंजू के पास सभी दस्तावेज थे. पीड़ित पति अरविंद का कहना है कि पत्नी अंजू ने उसे कहा था कि 2-3 दिन में घर वापस आ जाएगी. इसलिए पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

    ‘बच्चे तय करेंगे मां के साथ रहना है या नहीं’
    अरविंद का कहना है कि अब उसके बच्चे तय करेंगे कि अगर उनकी मां वापस भी आती है, तो उनके साथ रहना है या नहीं. यह पहली बार हुआ है जब महिला अपने घरवालों को बताए बिना कहीं गई है. अरविंद का कहना है कि अंजू ने उसे धोखा दिया है और वह अब उसके माता-पिता को बुलाएंगे और साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेंगे.

    CG NEWS:सो रहे मासूम के मुंह में घुसी छिपकली, बच्चे की हुई मौत

    3 साल से फेसबुक पर पाकिस्तान के व्यक्ति से था संपर्क
    अऱविंद सरकार से अपील कर रहे हैं कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं, तो उसे वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की गई है. प्रारंभिक जांच में ये मालूम चला है कि अंजू 2-3 साल से फेसबुक और व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बातें करती थी. उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि वह दोस्त से मिलने जा रही है, लेकिन 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई. भिवाड़ी एसएसपी सुजीत शंकर का कहना है कि पुलिस को अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

    2020 में पासपोर्ट के लिए किया था अप्लाई
    वहीं, यह भी पता चला है कि अंजू ने साल 2020 में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन पुलिस के पास इसकी कोई और जानकारी नहीं है. प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. क्योंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है इसलिए पुलिस औपचारिक जांच नहीं कर सकती. वहीं, अगर पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट फर्जी पाए जाते हैं तो पासपोर्ट एक्ट और अन्य अधिनियम के तहत अंजू पर कार्रवाई भी की जा सकती है. एसएसपी सुजीत शंकर का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights