कमिश्नर शहडोल संभाग मन शुक्ला की पहल पर शहडोल संभाग के शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के दूरस्थ जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत खम्हारिया में संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जन कल्याण शिविर का शुभारंभ विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जनमानस की समस्याएं सुनी गई एवं समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जन कल्याण शिविर को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर जनपद पंचायत बुढार के खमरिया में आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें…उच्च शिक्षा में उपयोगी नवाचार जारी रहें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण विभागीय अधिकारी समय सीमा में करना सुनिश्चित करें तथा आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी आवेदकों तक पहुंचे यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते, विभागीय अधिकारी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है तथा योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसके लिए जन कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिससे कोई भी योजना के पात्र हितग्राही वंचित न रहे।
विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि लोगों के हित के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहडोल जिले में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया है तथा स्वास्थ्य, सड़के जैसी अन्य सुविधाओं का विस्तार निरंतर किया जा रहा है। जन कल्याण शिविर को जनपद पंचायत बुढार के अध्यक्ष सु उमा धुर्वे, जनपद पंचायत बुढार के उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर में शाम 4 बजे तक में लगभग 150 समस्या मूलक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिसंख्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए समय सीमा में आवेदनों की निराकरण करने की निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
जन कल्याण शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनकल्याण शिविर में कृषि विभाग ,उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, ग्रामीण एवं यांत्रिकी सेवा विभाग, पशुपालन विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जन कल्याण शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
जनकल्याण शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा हितग्राहियों को डिवर्मिंग, लिवर टॉनिक, दस्त गोली एवं पशुओं को होने वाले घाव के उपचार के लिए मलहम का वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को मसूर बीज के मिनी किड्स का निःशुल्क वितरण किया गया तथा हितग्राहियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया गया।
जनकल्याण शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष मती प्रभा मिश्रा,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मती फूलवती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सु आर अंजली, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मती अमृता गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार सु सौम्या, सहित शहडोल जिले के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….