Site icon unique 24 news

राजधानी रायपुर में पुनर्विवाह हेतु 9 मार्च को परिचय सम्मलेन का आयोजन

रायपुर: रायपुर ब्राइट फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी जाति, समाज की विधवा, विधुर व वैद्य तलाकशुदा प्राप्त महिलाओं, पुरूषों के पुनर्विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें अविवाहित युवक- युवतियां तथा उम्र दराज अविवाहित महिलाएं भी शामिल हो सकती है ।
प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि आगामी 09 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन “सत्संग भवन” महामाया मंदिर, पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित किया जा रहा है । संस्था द्वारा 2018 से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 400 से अधिक लोगों का विवाह हो चुका है ।

अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत के द्वारा कहा गया कि इस वर्ष के परिचय सम्मेलन हेतु महिलाओं का पंजीयन नि:शुल्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं एवं युवतियां इसका लाभ उठा सके और अपने लिए योग्य जीवन साथी चुन सकें ।

 

यह भी पढ़े…आधार कार्ड नहीं, अब सिर्फ आपका चेहरा ही पहचान ! – unique 24 news

 

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि संस्था के माध्यम से जिन आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों का विवाह तय होता है उनका नि:शुल्क आदर्श विवाह भी किया जायेगा । संस्था की सचिव अनघा करकशे ने बताया कि संस्था का कार्यालय सप्रे स्कूल बुढ़ापारा रायपुर के सामने स्थित है जहां प्रतिदिन प्रातः 11 से शाम 7 बजे तक इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन करा सकते है साथ ही परिचय सम्मेलन दिवस भी प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । संस्था की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था के अन्य दो कार्यालयों धमतरी व डोंगरगढ़ में भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी आवेदक धमतरी शाखा के अध्यक्ष सरिता दोशी एवं डोंगरगढ़ के अध्यक्ष प्रकाश गिरधर ( राजा भाऊ ) से संपर्क कर सकते हैं ।

इस अवसर पर संस्था की राधा राजपाल , अन्टू ठाकुर , दमयंती देशपांडे , बिहारी लाल शर्मा , लक्ष्मीनारायण लाहोटी , रामभरोसा अग्रवाल , अंजली शितूत , सुषमा ध्रुव , अन्नपूर्णा शर्मा , चंपालाल साहू , ज्योति हिरणवार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version