Site icon unique 24 news

IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु का राजस्थान रॉयल्स पर पलड़ा भारी

वेब-डेस्क :- रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु बृहस्पतिवार को यहां आईपीएल के मैच में जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड में सुधार करना होगा। आरसीबी ने इस मैदान में अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि संजू सैमसन मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। राजस्थान की उम्मीदें जीत से ही कायम रहेंगी।

दोनो टीमों की है दूसरी भिड़ंत
इस मैच में राजस्थान आरसीबी से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। दरअसल, मौजूदा सत्र में यह दोनो टीमों की दूसरी भिड़ंत है। 13 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को उनके घर में नौ विकेट से हराया था। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। उनके खाते में 10 अंक और 0.472 का नेट रन रेट है। वहीं, राजस्थान आठ में से छह गंवाने के बाद चार अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं।

राजस्थान ने बनाया 217 रन का उच्चतम स्कोर
दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी का राजस्थान पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें आरसीबी ने 16 मैच जीते जबकि राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। राजस्थान के खिला आरसीबी का उच्चतम स्कोर 200 रहा है जबकि राजस्थान ने इस टीम के खिलाफ 217 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़े …  https://unique24cg.com/players-will-be-kept-on-the-ground-after-tying-black-bandage/

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।

आइए जानते हैं बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 मैच से जुड़ी सारी जानकारियां…

मुकाबला कब खेला जाएगा?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला 24 अप्रैल यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला बंगलूरू में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
बेंगलुरु बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 के मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप  पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स Amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version