Site icon unique 24 news

IPS Cadre Allotted : छत्तीसगढ़ को मिले 5 आईपीएस, प्रदेश की इन 2 अफसर बेटियों को मिला होम कैडर, देखें लिस्ट…

रायपुर। केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट कर दिया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ को 5 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। खास बात यह है कि अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को उनका होम कैडर – छत्तीसगढ़ मिला है।

इनके अलावा दिल्ली के यश केंवट, उत्तर प्रदेश के आदित्य कुमार और महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़े …

CG liquor scam : पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट से नहीं मिली राहत! इस तारीख बढ़ी न्यायिक रिमांड

बता दें कि अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ की IAS रेणु पिल्ले और रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले की बेटी है। यूपीएससी मेन्स-2023 में अनुषा पिल्ले ने 202 रैंक हासिल की थी। अनुषा के भाई अक्षय पिल्ले ने भी 2021 यूपीएससी में 51 रैंक हासिल किया था। वे वर्तमान में ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version