Site icon unique 24 news

IRCTC Tour Package: सस्ते में कीजिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें IRCTC का सस्ते Tour Package की डिटेल

IRCTC Tour Package: सस्ते में कीजिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें IRCTC का सस्ते Tour Package की डिटेल

IRCTC Tour Package: सबसे पवित्र हिन्दू मंदिरों में से एक वैष्णो देवी का मंदिर है, जो देवी की शक्ति को समर्पित है। ये मंदिर देवी मां का स्वरूप है। ये मंदिर कटरा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

बता दें कि ये मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जब भी माता के दर्शन की बात आती है तो सभी के मन में सबसे पहले वैष्णो देवी का ही नाम आता है। जम्मू के खूबसूरत पहाड़ों में बसे इस प्राचीन मंदिर को लेकर लोगों के मन में श्रद्धा भरी हुई है। पूरे साल इस मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की लाइन लगी रहती है। अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आईआरसीटीसी की ओर से रविवार से गुरुवार, दिल्ली से कटरा जाने वाली ट्रेन के टिकट को सस्ता कर दिया गया है। आइए जानते हैं ट्रेन के टिकटों के दाम और पैकेज के बारे में…

यह भी पढ़ें…मोदी सरकार के इन 10 कदमों ने बदली भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर, प्रगति की राह पर तेजी से दौड़ रहा देश

टूर पैकेज

इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है। बता दें कि ये ट्रेन नई दिल्ली से कटरा जाएगी, जिसमें आपको थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इस पैकेज में खाने की भी सुविधा दी जाएगी। इसके बाद वहां पहुंचने पर 3 रातें और 4 दिन रुकने के लिए ताज या सिमिलर होटल की सुविधा है।

क्या है ट्रेन का किराया

Occupancy Price (Per Person)
सिंगल 10395 रुपये
डबल 7855 रुपये
ट्रिपल 6795 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर 6160 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर 5145 रुपये

इन बातों का रखें ध्यान

साथ ही ये भी ध्यान रखें कि ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद आर यात्रा यात्रा शुरू होने से पहले कटरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निहारिका कॉम्प्लेक्स, सेरली हेलीपैड और वैष्णो धाम जम्मू एवं जम्मू हवाई अड्डे पर स्थापित वाईआरसी से आरएफआईडी यात्रा एक्सेस कार्ड जरूर प्राप्त करें। इसके अलावा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ पोस्टपेड मोबाइल नंबर रखें, क्योंकि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन पर रोमिंग काम नहीं करेगी। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version