Site icon unique 24 news

टॉपर इशिका की कहानी : ब्लड कैंसर से जूझते हुए छत्तीसगढ़ की इशिका बाला ने 10वीं बोर्ड में किया टॉप

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार कांकेर की इशिका बाला ने 99.16% अंक हासिल कर टॉप किया है। लेकिन इस शानदार सफलता के पीछे एक बेहद भावुक कर देने वाली कहानी छिपी है।

इशिका बाला, जो कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, गोण्डाहुर की छात्रा हैं, पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। बीमारी के कारण वह पिछले सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं, जिससे वे काफी निराश थीं। लेकिन इस बार उन्होंने न केवल अपनी पढ़ाई जारी रखी, बल्कि अपने हौसले से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को चुनौती देते हुए पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़े …

मुस्लिम समाज के हित में है वक्फ संशोधन कानून : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जानकारी के मुताबिक इशिका एक किसान परिवार से हैं। उनके पिता शंकर बाला खेती करते हैं और माता इति बाला गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों और गंभीर बीमारी के बावजूद इशिका ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह न केवल परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version