Site icon unique 24 news

Gmail से Zoho में शिफ्ट होना है बेहद आसान

वेब-डेस्क :- केंद्र सरकार की पहल के बाद कई सरकारी विभागों में ऑफिशियल काम के लिए Zoho Mail का इस्तेमाल शुरू हो गया है। भारतीय कंपनी Zoho Corporation बिजनेस और पर्सनल यूजर्स को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जो आज गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी अमेरिकन कंपनियां देती हैं। इनमें Zoho Office Suit से लेकर ऑनलाइन मीटिंग के लिए Zoho Meeting जैसे सॉफ्टवेयर शामिल हैं। Gmail की तरह ही Zoho की भी अपनी ई-मेल सर्विस है जो अब पॉपुलर हो रही है। आज हम बात करेंगे कि आप कैसे अपने Gmail अकाउंट को Zoho Mail में शिफ्ट कर सकते हैं।

Zoho को करना होगा ऑथराइज
अगर आप अपने Gmail ईमेल्स को Zoho Mail में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए Zoho का इनबिल्ट माइग्रेशन टूल इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टूल IMAP प्रोटोकॉल के जरिए आपका डेटा सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करता है। शुरू करने से पहले, आपको अपने Gmail अकाउंट में IMAP एक्सेस को इनेबल करना होगा और App Password जनरेट करना होगा ताकि Zoho को ऑथराइज किया जा सके।

आइए स्टेप्स में पूरा प्रोसेस जानते हैं।

Gmail अकाउंट को करें तैयार

यह भी पढ़े … क्यों जाए कश्मीर जब दिल्ली बनी हुई है गुलमर्ग – unique 24 news

App Password जनरेट करें

Zoho Mail में करें ईमेल माइग्रेशन

ईमेल इंपोर्ट सेट करें और शुरू करें

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version