14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ED की टीम ने रेड की थी, जिसमें हेमंत कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह और कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, सुनील मुख्यमंत्री सोरेन के निजी सलाहकार हैं. अब तक IT को क्या मिला है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. CRPF भी छापेमारी स्थल पर है.
यह भी पढ़ें…शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न कलेक्टर जैन ने अधिकारियों को दिए विस्तृत दिशा-निर्देश
14 अक्टूबर को छापेमारी
इससे पहले, 14 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री के भाई विनय ठाकुर और सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के निजी सचिव हरेंद्र सिंह सहित विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जल जीवन मिशन में घोटाला मामले को लेकर.
पहले चरण का चुनाव13 नवंबर को
झारखंड में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, क्योंकि आयकर विभाग ने CM के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की है. 13 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग होगी, और 20 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 23 नवंबर को होंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन को जून में झारखंड हाईकोर्ट ने कथित भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी गई थी. 31 जनवरी, 2024 को, ED ने 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
Unique 24 Bharat – YouTube