
दिल्ली– 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को आज पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गयी हैं ,अभिनेत्री के लिये यह बड़ी रहत हैं| गौरतलब हैं की ED की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नाडीज को आरोपी बनाया गया था. इस चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जैकलीन को 26 सितंबर को पेश होने के लिए समन किया था. इसी के चलते आज जैकलीन कोर्ट में पेश हुईं. उनके वकील ने नियमित जमानत की अर्जी दाखिल की, जिस पर कोर्ट ने ED से जवाब मांगा. इस बीच जैकलीन के वकील की ओर से नियमित जमानत अर्जी पर फैसला होने तक अंतरिम जमानत की मांग की गई. इस पर कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. जैकलीन को चार्जशीट की कॉपी भी मुहैया कराई गई. अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇