Site icon unique 24 news

जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट

वेब-डेस्क :- बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर यहां अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अपडेट साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी जोया अख्तर के जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखा। इसमें उन्होंने उनके जन्म वाले दिन को याद किया है। जोया अख्तर आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रही हैं।

जावेद की पोस्ट में क्या है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर ने अपने साथ अपनी बेटी जोया अख्तर की एक तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने जोया के जन्मदिन को याद करते हुए लिखा ‘जन्मदिन मुबारक हो जोया। मुझे वो दिन बहुत अच्छी तरह याद है जब तुम पैदा हुई थीं। जब इस नन्हीं सी बच्ची को मैंने गोद में लिया गया था, तो मुझे कितना अजीब लगा था। आपकी आंखें बिना किसी खास ध्यान के मुझे देख रही थीं, फिर अचानक आपने मुझे एक बिना दांतों वाली मुस्कान दी। उस पल यह तय हो गया कि एक पिता अपनी बेटी से हमेशा-हमेशा के लिए प्यार करेगा।’

Instagram

जावेद की पोस्ट पर यूजर्स ने किए कमेंट
जावेद अख्तर की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘पिता की तरह बेटी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘मैं समझ सकता हूं। मैंने भी दो बार इसी तरह की पोस्ट की है।’ एक यूजर ने लिखा है ‘तेज दिमाग वाला पिता, तेज दिमाग वाली बेटी।’ पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स ने जोया अख्तर को जन्मदिन की बधाई दी है।

जोया का जन्मदिन
आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने हनी ईरानी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे, फरहान अख्तर और जोया अख्तर हुए। जोया अख्तर का जन्म 14 अक्तूबर 1972 को हुआ था। इसके बाद जावेद ने 1984 में अभिनेत्री शबाना आजमी से शादी की।

जोया अख्तर का काम
साल 2009 में जोया ने फिल्म ‘लक बाय चांस’ से निर्देशन में कदम रखा। उन्होंने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ का निर्देशन किया।
उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का प्रीमियर 2024 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ। इसे 2025 के नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version