Site icon unique 24 news

Jigra Trailer: जिगरा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखा आलिया का दमदार एक्शन, इस दिन थियेटर में प्रदर्शित होगी फिल्म

Jigra Trailer: फिल्म ‘जिगरा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आलिया भट्ट सत्या का दमदार किरदार निभाया हैं। वो अपने भाई अंकुर (वेदांग रैना) को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। फिल्म विजयदशमी के मौके पर 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

3 मिनट के ट्रेलर में आलिया का दमदार एक्शन और इमोशंस सबकुछ देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया के भाई को झूठे आरोपों के चलते विदेशी जेल में कैद कर लिया गया है। आलिया अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए एक्शन मोड में आ जाती हैं। भाई को बचाने के लिए आलिया जी-जान लगा देती हैं। वहीं ट्रेलर में जेल के अंदर एक रहस्यमयी आदमी को भी दिखाया गया है, जो कैदियों की भीड़ में दिखता और गायब हो जाता है।

यह भी पढ़ें…BIG BREAKING: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बर्थडे सेलिब्रेट करना पड़ा भारी, 10 कर्मचारी सस्पेंड

यह किरदार राहुल रविन्द्रन ने निभाया है। हालांकि अभी उनके किरदार का कहानी से क्या कनेक्शन है इसे रिवील नहीं किया गया है। अब आलिया के भाई ने ऐसा कौन-सा जुर्म किया, जिसके कारण उसे जेल भेज दिया गया। क्या इसके पीछे कोई साजिश है? क्या आलिया अपने भाई को घर वापस ला पाएंगी, ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना के साथ आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म विजयदशमी के मौके पर 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version