Site icon unique 24 news

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : SIT ने कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, 72 लोगों को बनाया गया गवाह

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने कोर्ट में 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश कर दी। इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है। चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर के व्यवहार न्यायालय पहुंचे।

मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने 10 सदस्यीय जांच टीम (SIT) का गठन किया था। वहीं करीब 2 महीने तक जांच करने के बाद SIT की टीम ने जांच रिपोर्ट बनाई। जिसे आज 18 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया है।

IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कहा कि पूरी जांच के दौरान डिजिटल और फिजिकल साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि चारों आरोपियों को मान्यनीय न्यायालय से सख्त से सख्त सजा मिले।

युकेश चंद्राकर ने X पर लिखा…

Exit mobile version