जुगाड़-OMG कार को बना दिया हेलीकॉप्टर

जुगाड़-OMG कार को बना दिया हेलीकॉप्टर

उत्तर प्रदेश :- कारों को मॉडिफाई करने का कई मामला अक्सर सामने आता रहता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर के रहने वाले दो भाइयों ने कार को जुगाड़ से हेलीकॉप्टर में ही बदल दिया है | इन दो भाइयों ने मारुति वैगनआर को एक हेलीकॉप्टर में बदल दिया, लेकिन, जैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने वाहन को जब्त कर लिया |

अम्बेडकर नगर के रहने वाले ईश्वर दीन और उनके भाई ने कार से इस हेलीकॉप्टर को बनाने में 2.50 लाख रुपये खर्च कर दिए, दोनों भाइयों ने ये 2.50 लाख रुपये मारुति वैगनआर पर रोटर लगाने में और हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा बनाने में खर्च कर दिए | जिससे इस वाहन को हेलीकॉप्टर का आकार दिया जा सका, ईश्वर ने बताया कि उन्होंने ये गाड़ी से हेलीकॉप्टर शादी में दूल्हा-दुल्हन की सवारी के लिए बनाया है | इन दोनों भाइयों का कहना है कि अपने घर में थोड़ी और इनकम करने के लिए वो ये वाहन बना रहे थे |

यह भी पढ़ें….केजरीवाल की शर्ट भी पैंट के बाहर रहती है – unique 24 news (unique24cg.com)

इसके बाद अंबेडकरनगर पुलिस ने हेलीकॉप्टर में तब्दील हुई वैगन आर को जब्त कर लिया. दरअसल, उन्होंने मॉडिफिकेशन के लिए संबंधित विभाग से अनुमति नहीं ली थी | इसीलिए, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्हीकल को जब्त कर लिया, साथ ही दोनों भाइयों पर पुलिस ने 2000 रुपये का चालान भी लगा दिया | हेलीकॉप्टर में बदली इस मारुति वैगनआर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |

अंबेडकरनगर के एएसपी विशाल पांडे ने कहा, “एक मॉडिफाइड कार जब्त की गई. इसे बिना पूर्व अनुमति के मॉडिफाई किया गया था. एमवीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques मध्यप्रदेश