
नई दिल्ली। देश के अगले चीफ जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं। भारत के चीफ जस्टिस एन. वी. रमना ने की तरफ से आज जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की गई। ऐसे में जस्टिस ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं। बता दें कि इसी महीने 27 अगस्त को चीफ जस्टिस एन. वी. रमना सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/terrorist-shadow-on-delhi/
इस वक्त जस्टिस यूयू ललित सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। चीफ जस्टिस एन वी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यू यू ललित के नाम को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस यूयू ललित का 8 नवंबर तक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल होगा।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
चार महीने में भारत के तीन चीफ जस्टिस
जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल तीन महीने का होगा। वो इसी साल नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। यहां बता दें कि अगले चार महीनों में भारत के तीन चीफ जस्टिस होंगे। 26 अगस्त को चीफ जस्टिस एन. वी. रमना के रिटायर होने के बाद अगले ही दिन 27 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित चीफ जस्टिस बनेंगे। यूयू ललित के बाद जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस बनेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇