Site icon unique 24 news

Credit Card से Online Shopping करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Credit Card से Online Shopping करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Credit Card से Online Shopping करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

आजकल साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन ऐसे मामले आते हैं, जिनमें किसी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाता है तो किसी की पर्सनल जानकारी चुराकर उसके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं.

ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी हो गया है. जरा-सी चूक आपको भारी पड़ सकती है और देखते ही देखते आपकी मेहनत की कमाई साइबर क्रिमिनल के पास पहुंच जाएगी. आज जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें…बांग्लादेश में 2200, पाकिस्तान में 112 हमले, हिंदुओं के खिलाफ आतंक पर भारत सरकार की रिपोर्ट में क्या है?

भरोसेमंद साइट्स से ही करें शॉपिंग

हमेशा भरोसेमंद साइट्स से ही शॉपिंग करें. आजकल साइबर जालसाज लोगों को भ्रम मे रखने के लिए मिलते-जुलते नाम वाली साइट्स के जरिये भी धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसे में हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप असली वेबसाइट से शॉपिंग कर रहे हैं.

जानकारी न होने पर रिसर्च करें

अगर आप किसी वेबसाइट से पहली बार शॉपिंग कर रहे हैं तो उसके बारे में रिसर्च जरूर करें. इंटरनेट पर जाकर उसके रिव्यू पढ़ें. अगर किसी वेबसाइट को नेगेटिव रिव्यू ज्यादा मिले हुए हैं तो उससे शॉपिंग करने से बचें. ऐसा करने से आप साइबर जालसाजों के जाल में फंसने से पहले ही बच जाएंगे.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें

कई ऑनलाइन रिटेलर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑफर करते हैं. यह बहुत जरूरी है. पासवर्ड के अलावा इसमें आपके पास अपने अकाउंट को सिक्योर करने का एक और रास्ता मिल जाता है. ऐसे में अगर कोई आपके पासवर्ड पता भी कर लेता है, तब भी मैसेज या मेल पर मिले वेरिफिकेशन कोड के बिना वो आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएंगे.

वर्चुअल या डिस्पोजेबल क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें

कई फाइनेंशियल संस्थान वर्चुअल या डिस्पोजेबल क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं. ये टेंपरेरी कार्ड नंबर होते हैं, जो आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट से जुड़े होते हैं, लेकिन ट्रांजेक्शन के बाद ये एक्सपायर हो जाते हैं. ऐसे में कोई भी फ्रॉडस्टर आपके असली अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा.

अपने अकाउंट पर रखें नजर

अपने अकाउंट पर नजर रखें और नियमित अंतराल के बाद इसकी जांच करते रहे. इससे अगर कोई गैर-कानूनी ट्रांजेक्शन होती है तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी और जरूरी कदम उठा पाएंगे. अकाउंट से जुड़ी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही तुरंत बैंक को उसकी जानकारी दें.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version