आगामी सामाजिक एवं धार्मिक त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार आगामी सामाजिक एवं धार्मिक त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये अनुभाग पृथ्वीपुर में शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक निवाडी डॉ. राय सिंह नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों द्वारा समस्त बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. नरवरिया ने आगामाी सामाजिक एवं धार्मिक त्यौहारों पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया एवं असमाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें…महिलाओं की आर्थिक समृद्धि में मददगार है लाड़ली बहना योजनाः संगीता
उन्होंने आगामी सामाजिक त्यौहार जैसे गणपति विसर्जन, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नवी, अन्नत चर्तुदशी के त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
डॉ. नरवरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सी.सी.टी.वी कैमरों एवं ड्रोन द्वारा लगातार नजर रखी जावेगी एवं सोशल मीडिया पर भी किसी भी प्रकार की सामाजिक टीका-टिप्पडी न करें, न ही किसी प्रकार की भ्रामक/ भड़काऊ पोस्ट को शेयर करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जा सकता है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पृथ्वीपुर पूनम थापा, रक्षित निरीक्षक दीपक साहू, निरीक्षक पंकज मुदगल, उ0नि0 टिंकल यादव सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….