Khatron Ke Khiladi 14 Winner- करण वीर मेहरा बने विजेता, इतने लाख रुपए और ट्रॉफी की अपने नाम!

Khatron Ke Khiladi 14 Winner- करण वीर मेहरा बने विजेता, इतने लाख रुपए और ट्रॉफी की अपने नाम!

Khatron Ke Khiladi 14 Winner– खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 को फाइनली अपना विनर मिल चुका है। जी हां इस सीजन की कड़ी टक्कर में करण वीर मेहरा ने बाजी मारी है। सबको धूल चटाते हुए करण वीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की ट्रॉफी और 20 लाख की कैश प्राइज अपने नाम की है। इस सीजन में उन्होने कमाल के स्टंट किए हैं और बिना डरे डटे रहे हैं।

यह भी पढ़ें…समंदर किनारे हाथों में हाथ डाल टहलते दिखे सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, एक साथ कपल में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

उनके साथ इस बार असीम रियाज़, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, नियति फतनानी, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, निमृत कौर अहलूवालिया, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती जैसे लोग शामिल हुए लेकिन अंत में उन्होने बाजी मारी है। करण वीर विनर बनें और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और गशमीर महाजनी फर्स्ट और सेकंड रनर रप रहे हैं।

5 फाइनलिस्ट कौन थे?

बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में 5 फाइनलिस्ट पहुंचे थे जिनमें करण वीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और गशमीर महाजनी शामिल हैँ। सभी के फैंस ने जमकर वोटिंग की है लेकिन इन सबमें करण वीर ने बाजी मारी है। 29 सितंबर को शुरु हुए इस ग्रैंड फिनाले की धूम रही है और ट्विटर पर करण वीर ट्रेंड करने लगे थे। पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि वो ये सीजन जीत रहे हैं।

अब मिलेंगे ढेरों प्रोजेक्ट्स

बिग बॉस और खतरों के खिलाडी.. ये तो ऐसा प्लेटफॉर्म्स हैं जो कि लोगों काफी काम दिलवाते हैँ। देखने वाली बात होगी कि करण वीर मेहरा आने वाले समय में किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते हैं। उनकी पर्सनालिटी शानदार है और लोग बिल्कुल भी नहीं चौंकेगे अगर उनको हिंदी फिल्मों में काम मिल जाए तो। फिलहाल करण अपनी सफलता का आनंद ले रहे है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत