Site icon unique 24 news

रूह कंपा देने वाली घटना: पिता ने 2 साल के बेटे को पटक कर मार डाला

Shadow of the hand holding a big sharp knife. Murderer, killer or robber with a knife. Criminal. Crime. Horror scene.

सरगुजा :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में एक पिता ने अपने ही दो वर्षीय मासूम बेटे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में आक्रोश और शोक का माहौल है।

हत्या से पहले पत्नी को किया फोन

आरोपी पिता जुगलाल सिंह ने वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले अपनी पत्नी विनीता सिंह को फोन कर कहा, तेरे बेटे हर्षित को खत्म कर रहा हूं। फोन सुनते ही विनीता सिंह सदमे में आ गई और अपने मायके से ससुराल लौटने की तैयारी करने लगी। कुछ ही देर बाद दूसरा फोन आया और सूचना मिली कि, हर्षित अब इस दुनिया में नहीं रहा।

यह भी पढ़े .. फ़र्ज़ी विधायक की गाड़ी से कांकेर में बड़ा सड़क हादसा – unique 24 news

मृतक मासूम हर्षित की उम्र महज 2 साल थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बच्चे को बार-बार जमीन पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विनीता सिंह और जुगलाल सिंह की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। शुरुआत में संबंध ठीक रहे, लेकिन कुछ ही समय बाद पति ने शराब के नशे में मारपीट करना शुरू कर दिया।

पति की प्रताड़ना से परेशान होकर विनीता अपने मायके मैनपाट के रोपाखार चली गई और बेटे को भी साथ ले गई थी। लेकिन कुछ समय बाद जुगलाल ने बेटे के बिना जी नहीं पाऊंगा कहते हुए बेटे को अपने पास ले गया।

मां ने लगाई न्याय की गुहार

विनीता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जिस बेटे के लिए वो रोता था, उसी को इतनी बेरहमी से मार डाला। मुझे इंसाफ चाहिए। मां ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है।

पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जुगलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और मानसिक अस्थिरता से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है। मासूम हर्षित की दर्दनाक मौत की खबर जैसे ही फैली, गांव में सनसनी और मातम छा गया। ग्रामीणों ने घटना को पिता की हैवानियत करार दिया है और शोक संवेदना व्यक्त की है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version