किसान सम्मान निधि योजना: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि के तीसरे दिन मिलेगा ये बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे इतने रुपए
नई दिल्लीः देश के किसानों के लिए संचालित पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मोदी सरकार ने पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अक्टूबर को किसानों के लिये 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे।
दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 17 किस्त जारी हो चुकी है और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है। अब इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है। 5 अक्टूबर को 18वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाएगा। इस पैसे को डीबीटी के जरिये उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…सीएम ने बीजेपी पर बोला हमला…
ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को होगी दिक्कत
ऐसे लोग जिनका पीएम किसान का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें योजना का फायदा मिलने में परेशानी हो सकती है। आप पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करके अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिये ओटीपी की मदद से ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं।
PM-KISAN योजना के फायदे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, यानी सालाना 6,000 रुपये। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है — अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर, और दिसंबर-मार्च। यह फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषित की गई थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे लॉन्च किया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….