Site icon unique 24 news

जानें भारत और पाकिस्तान की एयरफोर्स रैंकिंग

वेब डेस्क :- ग्लोबलफायरपावर डॉट कॉम वेबसाइट द्वारा दुनिया की 10 सबसे ताकतवर वायु सेनाओं की रैंकिंग जारी की गई है। हाल की प्रकाशित रिपोर्ट में रैकिंग के देशों के पास मौजूद लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और सहायक विमानों समेत उनके एयरक्राफ्ट की सूची को आधार बनाया गया है। खास बात है कि भारत की वायु सेना का नाम दुनिया की टॉप-5 ताकतवर एयरफोर्स में है। इसके साथ ही भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान की एयर फोर्स की रैंकिंग भी दी गई है। आइए देखते हैं कि कौन देश रैंकिंग में कहां खड़ा है।

यह भी पढ़ें …ऋषभ पंत होंगे लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान – unique 24 news

अमेरिका आगे, रूस और चीन पीछे
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की एयर फोर्स को वैश्विक रैंकिंग में दुनिया की सबसे मजबूत वायु सेना का तमगा हासिल किया है। इसके बाद रूस और चीन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारत की वायु सेना चौथे और दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर है। रिपोर्ट में अमेरिकी सेना को बेजोड़ बताया गया है, जिसके बेड़ा रूस, चीन, भारत, दक्षिण कोरिया और जापान की संयुक्त वायु क्षमता से अधिक है। जाापान की वायु सेना छठें स्थान पर है।

अमेरिका के पास विशाल वायु सेना
अमेरिका वायु सेना में 5737 हेलीकॉप्टर, 1854 फाइटर जेट और 3722 सहायक विमान हैं। इसका वार्षिक बजट 800 अरब डॉलर है, जो वैश्विक सैन्य खर्च का लगभग 40 प्रतिशत है। रूस की वायु सेना अमेरिकी वायु शक्ति की एक तिहाई है। रूस के पास 4292 विमान हैं, जिसमें 809 फाइटर जेट, 1554 हेलीकॉप्टर और 610 सहायक विमान शामिल हैं। तीसरे स्थान पर मौजूद चीन अपनी वायु से आधुनिकीकरण में भारी निवेश कर रहा है।

चौथे स्थान पर इंडियन एयरफोर्स
भारतीय वायु सेना 2229 विमानों के साथ दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना के रूप में जानी गई है। भारतीय वायु सेना के पास 53 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सहायक विमान हैं। पांचवें स्थान पर मौजूद दक्षिण कोरिया की वायु सेना में कुल 1592 विमान हैं। वहीं, रैंकिंग में छठें स्थान पर काबिज जापान के पास कुल 1443 विमान हैं।

पाकिस्तान की एयरफोर्स किस स्थान पर?
भारत की वायु शक्ति के मुकाबले में पाकिस्तान बहुत पीछे हैं। पाकिस्तान ग्लोबल एयरपावर रैंकिंग में भारत से तीन अंक सातवें स्थान पर है, लेकिन विमानों की संख्या में बहुत पीछे हैं। पाकिस्तान के पास कुल 1399 विमान हैं, जिसमें 328 फाइटर जेट, 373 हेलीकॉप्टर और 750 सहायक विमान शामिल हैं। इसके बाद 1099 विमानों के साथ मिस्र सातवें, 1083 विमानों के साथ तुर्की और 976 विमानों के साथ फ्रांस 10वें स्थान पर हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version