Site icon unique 24 news

देश के कई राज्यों में घटा पेट्रोल का दाम , जानिये अपने शहर का भाव

वेब-डेस्क :- लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम नहीं हो रही है। आटा, चीनी, पेट्रोल और बिजली जैसे जरूरी चीजों के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इन आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी उछाल ने आम नागरिकों की कमर तोड़ दी है। जनता की उम्मीद भरी निगाहें अब सरकार की ओर हैं। इस बीच अब सरकारी तेल कंपनियों ने 18 सितंबर का पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया है।

आपके शहर में आज का पेट्रोल-डीजल का भाव
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
मुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
सूरत: पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
नासिक: पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45
इंदौर: पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
पटना: पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80

यह भी पढ़े … डायनासोर के खत्म होने से धरती पर हुआ गहरा असर – unique 24 news

घर बैठे SMS के जरिए चेक करें दाम
घर पर पेट्रोल-डीजल के दाम जानने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाएं। इंडियन ऑयल (Indian Oil customer) के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखें और 9224992249 पर SMS भेज दें। वहीं, बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिखें और 9223112222 पर भेजें दें। पेट्रोल-डीजल के रेट आपके पास एसएमएस के जरिए आ जाएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version