
टेक्नीकल डेस्क :- हम सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग करते हैं, जिनमें से लैपटॉप पर जरूरी उपकरण है जो आजकल की जीवन शैली में काफी मायने रखता है |
लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हम चार्जर का प्रयोग करते हैं, पर क्या आप जानते हैं ? इस चार्जर से जुड़ी हुई कुछ खास बातें, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि लैपटॉप के चार्जर में बना हुआ एक छोटा सा काला बॉक्स किस काम का होता है, और उसके क्या मायने हैं ?
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
ये काला बॉक्स लैपटॉप में आने वाली डिस्टर्बेंस को कम करता है, अगर ये ना रहे तो आसपास मौजूद रेडियो फ्रीक्वेंसी आपकी स्क्रीन को हिला देगी | इससे स्क्रीन में झिलमिलाहट होने लगेगी, ये बॉक्स इस समस्या से निजात दिलाता है | इसके अलावा लैपटॉप में जब करंट पास होता है, तब इससे रेडियो एनर्जी बनती है, ये एनर्जी बिना किसी नुकसान के लैपटॉप को चार्जिंग होने देता है |
यह भी पढ़ें…. 👉 ऐसे पासवर्ड होते हैं सबसे ज्यादा हैक – Unique 24 News (unique24cg.com)
अब जानिये लैपटॉप के चार्जर में बना काला गोल हिस्सा होता क्या है ? दरअसल यह एक फेराइट बीड या फेराइट चोक के नाम से जाना जाता है, इसे फेराइट सिलेंडर भी कहते हैं | ये काला हिस्सा एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कहलाता है, ये लैपटॉप तक पहुंचने वाले हाई फ्रीक्वेंसी को कम करता है, यानी फेराइट बीड फ्लो हाई फ्रीक्वेंसी को दबाने का काम करता है | ऐसा होने से डिवाइज के खराब होने के चान्सेस कम हो जाते हैं, अगर ये बॉक्स ना रहे तो लैपटॉप के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं, लैपटॉप को सही फ्रीक्वेंसी का करेंट मिले इसके लिए इसका प्रयोग किया जाता है |
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स पर लिखना ना भूलें….
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇