वेब-डेस्क :- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सुकून भरे कुछ पलों की तलाश में रहता है। इसके लिए ज्यादातर लोग किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं। अब, अगर आप भी ऑफिस और काम के तनाव से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं और इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के आसपास कोई खूबसूरत और शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बता रहे हैं।
गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग ऋषिकेश जाना पसंद करते हैं। हालांकि, बेहद कम लोग जानते हैं कि ऋषिकेश में भी एक ऐसी जगह छिपी है, जहां न केवल आपको भीड़ कम मिलेगी, बल्कि इस जगह का नजारा धरती पर स्वर्ग की तरह नजर आता है।
पटना झील एक ख़ूबसूरत वॉटरफॉल
दरअसल, हम यहां पटना झील की बात कर रहे हैं। पटना झील असल में एक खूबसूरत वॉटरफॉल है, जो लक्ष्मण झूला से करीब 6-7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते पर पड़ता है। ये बेहद खूबसूरत जगह अभी तक टूरिस्ट्स की भारी भीड़ से बची हुई है, इसलिए यहां आपको शुद्ध हवा, पक्षियों की चहचहाहट, बहते पाना और एकदम सुकून भरा माहौल मिलेगा।
यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/new-way-of-online-scam-government-and-bank-are-constantly-alerting/
इतना ही नहीं, ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए पटना झील तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद रोमांचक है। लगभग 1.5 किलोमीटर का ट्रेक पहाड़ियों, जंगलों और पत्थरों के बीच से होकर गुजरता है। ऐसे में यहां पहुंचने पर आपको एक छोटी सी एडवेंचर ट्रिप का एहसास भी मिल जाएगा।
ट्रेन, बस और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध
ऐसे में आपको बता दें कि ऋषिकेश तक दिल्ली से सीधी ट्रेन, बस और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है। आप इनमें से कोई भी एक चुन सकते हैं। इसके बाद ऋषिकेश से पटना झील तक आप टैक्सी या स्कूटर किराए पर लेकर पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको नीलकंठ मंदिर रोड से होकर जाना होगा, यहां से ट्रेकिंग शुरू होती है।
- वहीं, बात किराये की करें, तो ट्रेन से ऋषिकेश जाने पर आपको 150 से 300 रुपये तक का टिकट लेना पड़ता है।
- बस का किराया लगभग 500 रुपये तक होता है।
- वहीं, टैक्सी का किराया मौसम और समय के आधार पर बदलता रहता है।
- यानी आपको इस खूबसूरत जगह तक पहुंचने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी।
आप शांति भरे कुछ पल बिताने के लिए अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ इस खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….