
Health desk :- अगर आप भी करो ना की बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आपको इसकी पात्रता है या नहीं, और वह कौन से मापदंड है जिन पर आप बूस्टर डोज के लिए खरे उतर रहे हैं |
जानिए कोरोना की बूस्टर डोज के 10 जरूरी सवालों के जवाब
अब भारत में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है, बूस्टर डोज लगाने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई स्टडी में सामने आया है कि समय के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कम होने लगती है. ऐसे में इस इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है |
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..
एक्सपर्ट यही मानते हैं कि कोरोना महामारी को काबू में करने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूरी है. एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक हर 6 महीने के अंतर पर डोज देनी चाहिए |
- कौन लगवा सकता है बूस्टर डोज?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब 18 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवा सकते हैं. तीसरी डोज ऐसे लोग सकवा सकते हैं, जिन्हें दूसरी डोज लगे 9 महीने पूरे हो गए हैं |
- क्या गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं तीसरी डोज?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है. देश में जब कोरोना वैक्सीन का अभियान शुरू हुआ था, तब भी वैक्सीन को लेकर गर्भवती महिलाओं को लेकर चिंता थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाकायदा एक पूरा दस्तावेज जारी किया था, जिसमें गर्भवती महिलाओं की चिंता से जुड़े सारे सवाल-जवाब थे |
इस दस्तावेज के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि ज्यादातर गर्भवती महिलाएं बिना लक्षण या बेहद हल्के लक्षण वाली बीमारी से ग्रसित होती हैं, लेकिन इससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और भ्रूण पर असर पड़ सकता है. इसलिए कोरोना से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए |
- कहां से लगवा सकेंगे बूस्टर डोज?
18 से 59 साल की उम्र के लोग अभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर से ही बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. उनके लिए अभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में बूस्टर डोज की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग, फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी सेंटर से भी तीसरी डोज ले सकते हैं |
- तीसरी डोज के लिए कितना खर्च करना होगा?
60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग अगर सरकारी सेंटर से तीसरी डोज लेते हैं, तो उन्हें कोई खर्च नहीं करना होगा. यहां उन्हें मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही है. वहीं, 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को सिर्फ प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर में ही बूस्टर डोज लग रही है. यहां बूस्टर डोज लगवाने के लिए पैसा खर्च करना होगा |
सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की कीमत घटाकर 225 रुपये कर दी है. वहीं, भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन (Covaxin) की कीमत को 1200 से घटाकर 225 रुपये कर दिया है. सरकार के मुताबिक, प्राइवेट अस्पताल 150 रुपये से ज्यादा का सर्विस चार्ज नहीं ले सकते हैं. यानी, अगर आप तीसरी डोज लगवाते हैं तो आपको 375 रुपये खर्च करने होंगे |
यह भी पढ़ें….
WhatsApp-Telegram की नई गाइडलाइंस जारी – unique 24 News (unique24cg.com)
- कौनसी वैक्सीन लगेगी?
पहली दो डोज जिस वैक्सीन की लगी होगी, तीसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगेगी. अभी सरकार मिक्स एंड मैच वैक्सीन को अनुमति नहीं दी है. यानी, अगर आपने पहली दो डोज कोविशील्ड की ली है, तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगाई जाएगी. इसी तरह अगर पहली दो डोज कोवैक्सीन की लगी है तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी |
- क्या फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा?
नहीं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है.
- तो फिर कैसे लगवा सकेंगे बूस्टर डोज?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, CoWin पर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है. आपने पहली और दूसरी डोज कब लगवाई है, इस अकाउंट में दर्ज है. अगर आपको दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे हो गए होंगे तो आपके पास CoWin से एक मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज के आने के बाद आप CoWin पर जाकर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तीसरी डोज के लिए ऑफलाइन स्लॉट भी बुक किया जा सकता है |
Booster Dose: जानिए किसे लगवाना चाहिए कोरोना की बूस्टर डोज, 10 जरूरी सवालों के जवाब
अगर आप बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल होंगे, तो ऐसा मैसेज आएगा |
- क्या बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा?
देश में जब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को बूस्टर डोज लगनी शुरू हुई थी, तब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया था कि जिस तरह पहली और दूसरी डोज लगवाने के बाद वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिला था, उसी तरह बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा |
- बूस्टर डोज की जरूरत क्यों पड़ी?
दुनियाभर के वैज्ञानिक चेता चुके हैं कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से बनी इम्युनिटी कुछ महीनों बाद कम होने लगती है, ऐसे में बूस्टर डोज जरूरी है. कोरोना लगातार अपने रूप बदल रहा है और उसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, इसने बूस्टर डोज की जरूरत और बढ़ा दी है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇