महिलाओं की आर्थिक समृद्धि में मददगार है लाड़ली बहना योजनाः संगीता
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाने वाली योजना है। यह योजना महिलाओं की आर्थिक समृद्धि में मददगार है। यह कहना है विकासखण्ड प्रथ्वीपुर के ग्राम सुनौनिया पूर्वी निवासी लाड़ली बहना संगीता कोरी का।
यह भी पढ़ें…जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो सैनिक मारे गए और दो घायल हो गए।
संगीता कोरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हम सब महिलाओं के विकास और उन्नति के लिए लगातार काम किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना, महिलाओं के लिए बहुत अच्छी योजना है। योजना के तहत मुझे भी हर महीने 1250 रुपए की राशि मिल रही है। इस राशि से मैने स्वयं का रोजगार स्थापित किया है। मैने लाडली बहिना राशि से सिलाई मशीन खरीदी और सिलाई का काम शुरू किया और अपनी आय को बढ़ाया है, अब मैं सिलाई कार्य से अपनी तथा अपने बच्चों की शिक्षा एवं जरूरतों को पूरा कर पा रही हूं। संगीता ने महिलाओं के हित में चलाई गई लाड़ली बहना योजना के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सहृदय धन्यवाद दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇