Lava Blaze Duo 5G भारत में लॉन्च, दो डिस्प्ले; कीमत कम और फीचर्स जबरदस्त!
भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए फोन निर्माता कंपनी लावा ने दो स्क्रीन वाला फोन पेश किया है, जिसे ब्लेज सीरीज (Lava Blaze Series) के तहत लॉन्च किया गया है।भारत में लावा ब्लेज डुओ 5जी को लॉन्च किया गया है जिसमें डुअल डिस्प्ले है और फीचर्स के मामले में फोन बेहतरीन बताया जा रहा है। अगर आप भी किसी लेटेस्ट फोन की तलाश में हैं जो 5जी सपोर्ट के साथ आता हो, तो आइए लावा ब्लेज डुओ 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लावा ब्लेज डुओ 5जी की कीमत और उपलब्धता
सबसे पहले बात लावा ब्लेज डुओ 5जी की कीमत और उपलब्धता की बात करते हैं। लावा ब्लेज डुओ 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 6GB और 8GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
ये फोन खरीदने के लिए 20 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन खरीदने के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप लावा इंडिया की वेबसाइट से फोन को खरीद सकते हैं। फोन की कीमत पर छूट पाने के लिए आप एचडीएफसी बैंक का कार्ड यूज कर सकते हैं। इससे 2000 रुपये की तत्काल छूट मिल सकती है।
Lava Blaze Duo 5G की खासियत
ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ड्यूल डिस्प्ले के साथ आता है। 6.67 इंच फुलएचडी+ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। इसमें 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 14 विकल्प के साथ आने वाले इस फोन में डुअल कैमरा है जो 64MP Sony प्राइमरी सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2MP सेकेंडरी माइक्रो सेंसर के साथ है। सेल्फी और फ्रंट वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसी 7025 6 nm प्रोसेसर है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
बात करें अन्य फीचर्स की तो डस्ट और पानी के बचाव के लिए फोन में IP54 का सपोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा स्टीरियो स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल वाई-फाई, 4G VoLTE और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….