
वेव डेस्क :- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करना कितना मुश्किल है, इस बात का अंदाज आम आदमी को नहीं होता है | यह तो वही लोग समझ सकते हैं, जो फील्ड पर रहकर इस काम को कर रहे होते हैं | ताजा घटनाक्रम में एक महिला रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाइव के दौरान उसे एक कार ने टक्कर मार दी और वह घायल हो गई, पर उसने अपना लाइव नहीं छोड़ा और चोट खाकर भी उठके फिर से अपना काम पूरा किया |
Video- देखिये ये है सुपरडॉग – unique 24 News Wev (unique24cg.com)
देखिये इस विडियो में…..,👇
विडियो में दिख रही रिपोर्टर अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया से है, टोरी यॉर्गे नाम की ये रिपोर्टर WSAZ-TV चैनल की रिपोर्टर है जो हाल ही में डनबर शहर में सड़क पर पाइप लाइन के टूट जाने और सड़कों पर जलभराव की खबर रिपोर्ट कर रही थी | वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टूडियो से एक एंकर टोरी से सड़कों के हाल और पानी के जलभराव के बारे में सवाल कर रहा है. टोरी अपनी बातें शुरू ही करने वाली थीं कि अचानक पीछे से एक कार आती है और उन्हें जोरदार टक्कर मारती है, जिससे वो जमीन पर ही गिर जाती हैं | कैमरा भी गिर जाता है मगर वो तुरंत खुद को संभाल लेती हैं और जल्द ही बैलेंस हासिल कर खड़ी हो जाती हैं और रिपोर्टिंग करने लगती हैं | हैरानी की बात ये है कि गिरने के बावजूद भी वो लगातार बोलती सुनाई दे रही हैं कि वो ठीक हैं, उन्हें चोट नहीं लगी है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇