Site icon unique 24 news

महाकुंभ 2025: लाखों का पैकेज छोड़ बनना चाहती हैं साध्वी

प्रयागराज:- महाकुंभ मेला 2025 यूट्यूबर्स और रील्स बनाने वालों के लिए संगम जैसा है। प्रयागराज महाकुंभ से रोज कोई न कोई वीडियो और रील सामने आ जाता है, जो दिनभर छाया रहता है। कोई नीम की दातून बेच कर हजारों रुपये रोज कमा रहा है तो कोई मोह माया छोड़कर संन्यासी बनना चाहता है। इसी बीच, इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर होस्टेस सबकुछ छोड़कर साध्वी बनना चाहती है। लड़की से सवाल किया जाता है कि आप लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर साध्वी क्यों बनना चाहती हैं। इस पर लड़की कहती है कि एयर होस्टेस भले ही लाखों की नौकरी है और लड़कियों का पैशन है, पर उस नौकरी का क्या ही मतलब जब आप मन से खुश नहीं हो। मन को इन सब धार्मिक चीजों में खुशी मिलती है तो इसी की ओर बढ़ना चाहिए।

 लाखों की नौकरी छोड़ महाकुंभ आकर साध्वी बन गई खूबसूरत लड़की #mahakumbh #mahakumbh2025 #prayagraj #viralreel #trendingreels | Instagram

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगो का कहना हैं कि बस फेमस होने के लिए यह सब सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि सबसे बड़ा कारण हर्षा रिछारिया की तरह फेमस होना है। जो की महाकुंभ में अचानक छा गई थीं।

सबसे खूबसूरत साध्वी : हर्षा रिछारिया
31 साल की यह साध्वी उत्तराखंड से हैं। उनका मूल घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं। पेशे से एकर हैं और वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी रही हैं। हर्षा रिछारिया के महाकुंभ के वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुए थे और उनको खूबसूरत साध्वी के संबोधन से संबोधित किया जाने लगा। उनको रथ पर बैठाए जाने पर विवाद बढ़ा था। जिसके बाद वह महाकुंभ छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने लोगों पर उनके वीडियो को गलत तरीके से दिखाए जाने के आरोप लगाया था। हर्षा रिछारिया ने कहा था कि उनके वीडियो को मसालेदार बनाकर दिखाया जा रहा है, जो कि गलत है। बता दें कि इनकी कुछ पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुइ , जिसमें वे कम कपड़ों में दिखाई दे रही हैं। रील्स में उनके साध्वी और पुराने वीडियो को मिलाकर जमकर वायरल किया गया। जिसके बाद हर्षा रिछारिया काफी ज्यादा आहत हुई थीं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version