Maharashtra CM Oath Ceremony : शिवसेना के नेता उदय सामंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो शिवसेना का कोई भी विधायक नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा।
शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले संवाददाताओं से बातचीत में सामंत ने यह भी कहा कि शिवसेना के किसी भी विधायक का इरादा उपमुख्यमंत्री बनने का नहीं है तथा इस पद पर शिंदे ही होने चाहिए। निवर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री रहे शिवेसना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने संकेत दिया है कि वह उपमुख्यमंत्री के रूप में नयी सरकार में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें…ट्रेन में बेवजह चेन पुलिंग की तो भरनी पड़ेगी 8000 रुपए पर मिनट के हिसाब से पेनाल्टी, रेलवे ने बनाए सख्त नियम
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस को बृहस्पतिवार शाम यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी जायेगी। भाजपा नेता सुधीर मुंगतिवार ने दिन में इससे पहले कहा कि फडणवीस दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।
सामंत ने कहा, ”यदि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं करते हैं तो शिवेसना का कोई भी विधायक सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। ” शिवसेना नेता ने कहा, ”हमने शिंदे को भी बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनना ही चाहिए।” सामंत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शिंदे उन सभी की मांग मान लेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….