Site icon unique 24 news

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़े बदलाव के संकेत, कई दिग्गजों के हो सकते है डिमोशन, तो…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही पुरुष खिलाड़ियों के लिए नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर सकता है। इस लिस्ट में कुछ बड़े नामों के प्रमोशन, डिमोशन, किसकी छुट्टी होगी और नए चेहरों की एंट्री की अटकलें तेज हैं। हाल ही में महिला क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जा चुका है, अब क्रिकेट प्रेमी पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।

रोहित, कोहली और जडेजा का हो सकता है डिमोशन

वैसे औपचारिक ऐलान होने तक इनकी अहमियत अटकलों से ज्यादा कुछ नहीं है। वैसे एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का डिमोशन हो सकता है। अक्षर पटेल को प्रमोशन मिल सकता है। 4 नए चेहरों को एंट्री मिल सकती है।

एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के भारी भरकम सपोर्ट स्टाफ पर भी कैंची चल सकती है। उसी की एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को A+ ग्रेड से डिमोट करके ए ग्रेड में डाला जा सकता है। ए+ ग्रेड सबसे टॉप ग्रेड है। इसमें आम तौर पर उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो लगातार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। चूंकि, रोहित, कोहली और जडेजा तीनों ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लिहाजा उन्हें ए ग्रेड में डाला जा सकता है। शुभमन गिल को ए ग्रेड से प्रमोट करके ए+ ग्रेड में डाला जा सकता है।

अक्षर पटेल को मिलेगा प्रमोशन, अश्विन की हो सकती है छुट्टी!

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षर पटेल को ग्रेड बी से प्रमोट करके ग्रेड ए में डाला जा सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी हो सकती है।

नए चेहरों की एंट्री

कुछ नए चेहरों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में एंट्री हो सकती है। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इन्हें सी कैटेगरी में रखा जा सकता है। पिछली बार घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी कर दी गई थी लेकिन इस बार अय्यर को एंट्री मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : भारत दौरे पर आएंगे व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी के निमंत्रण को किया स्वीकार, रूस बोला

पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ये खिलाड़ी पाए थे जगह

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह पाने की पात्रता

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जो प्रति कैलेंडर वर्ष कम से कम 3 टेस्ट या 8 ओडीआई या फिर 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हों। इसका मतलब है कि लिस्ट में सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही जगह मिल सकती है जो वर्तमान में खेल रहे हों और सभी फॉर्मेट में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हों।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version