Site icon unique 24 news

CSPDCL के रायपुर-बिलासपुर के अफसरों के हुए तबादले, कई अफसरों का हुआ प्रमोशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने अधिकारियों के प्रमोशन और तबादलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जारी आदेश में रायपुर और बिलासपुर समेत कई सर्किलों के अफसर प्रभावित हुए हैं। प्रमोशन के साथ ही तबादला आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता, कर पालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता, अधीक्षण अभियंताओं को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंताओं को कार्यपालन निदेशक के पदों पर प्रमोशन प्रदान किया गया है।

प्रमोशन के अलावा कुछ अधिकारियों को क्रमोन्नत वेतनमान भी प्रदान किया गया है। प्रमोशन के साथ तबादला आदेश भी जारी किया गया है। बिलासपुर में अधीक्षण अभियंता लाइन के रिक्त पद में महासमुंद सर्किल के अधीक्षण अभियंता वीबीएस कंवर को भेजा गया है। जबकि उनकी जगह ईडी विजिलेंस दफ्तर में पदस्थ वायके मनहर को सीएसपीडीसीएल महासमुंद सर्किल का अधीक्षण अभियंता बनाकर भेजा गया है।

Exit mobile version