Site icon unique 24 news

राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार के तहत गणित विज्ञान क्वीज़ प्रतियोगिता सम्पन्न

रायपुर :- आज दिनांक 13 सितम्बर को कार्यालय विकासखण्ड स्रोत समन्वयक गरियाबंद में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गजेंद्र ध्रुव एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री छंन्नू लाल सिन्हा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में, मेगा संकुलो के माध्य्म से चयनित 18 बच्चों के बीच विज्ञान एवं गणित क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

यह भी पढ़े … ‘द बैटल ऑफ़ शत्रुघाट’ परदे पर लेकर आ रही है ऐतिहासिक युद्ध – unique 24 news

इस रोमांच से भरा कार्यक्रम में प्रथम स्थान आयुष कुमार साहू 8वीं MS आमदी ‘द’, द्वितीय स्थान, सृष्टि साहू 8वीं सेजेस अंग्रेजी माध्यम गरियाबंद, एवं तृतीय स्थान यास्मीन परवीन 8 वीं MS नागाबुड़ा, रही है। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला नोडल कपिल सिन्हा, ब्लॉक नोडल रोमलाल निषाद, हुमन निषाद, गणेश्वर साहू, बोधन ठाकुर, संकुल समन्वयक ललित ध्रुव, अनूप माहडिक, लोकेश्वर सोनवानी, प्रशांत डबली, संतकुमार भैसवाड़े, नरेश कँवर, एवं संकुलों से बच्चों के सरंक्षक शिक्षकों का योगदान रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version