राजीव भवन रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव संबंधी हुई बैठक
रायपुर। राजीव भवन रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव संबंधी बैठक हुई। वहीं कल पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि विधायक दल की बैठक में इस एक साल की विफल सरकार को जनता के बीच बेनकाब करने की रणनीति तैयार की गई है। सबसे प्रमुख मुद्दा धान खरीदी रहेगा, क्योंकि यह पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। किसान सड़कों पर आ चुके हैं। राइस मिलर्स हड़ताल पर हैं।
यह भी पढ़ें…CG विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जल जीवन मिशन में अनियमितता को लेकर सदन में हंगामा
धान का उठाव हो नहीं रहा है। 31 सौ रुपए किसानों को नहीं मिल रहा है। इन सब मुद्दों पर कांग्रेस सदन में अपनी बात रखेगी। कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर भी कांग्रेस मुखर रहेगी. सरकार एक महीने तक सत्र चलाएगी तो भी कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है। कांग्रेस सदन के भीतर और बाहर लड़ाई लड़ रही है। हमारे विधायक चाह रहे हैं कि चर्चा हो। हंगामा करना हमारा मकसद नहीं बल्कि चर्चा करना कांग्रेस का मकसद है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….