Site icon unique 24 news

ब्रिटेन की संसद में सम्मानित हुए मेगास्टार चिरंजीवी, ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ पाने वाले बने पहले भारतीय सेलिब्रिटी

मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी को ब्रिटेन की संसद में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह गौरव हासिल करने वाले वह पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। ब्रिटिश सरकार ने 19 मार्च 2025 को उन्हें यह सम्मान दिया, जो लंदन स्थित हाउस ऑफ कॉमंस में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।

सिनेमा और समाज में योगदान के लिए मिला सम्मान

चिरंजीवी को यह पुरस्कार उनके सिनेमा, समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। दशकों से अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले इस सुपरस्टार को उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है। इस खास मौके पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद नवेंदु मिश्रा, सोजन जोसेफ और बॉब ब्लैकमैन भी मौजूद रहे। इस विशेष उपलब्धि के बाद चिरंजीवी के फैंस सोशल मीडिया पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़े …AAP में बड़ा फेरबदल : सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, संदीप पाठक को मिला छत्तीसगढ़ का प्रभार, तो सिसोदिया को मिली यहां की जिम्मेदारी   – unique 24 news

लगातार मिल रहे सम्मान

बता दें, पिछले साल चिरंजीवी को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, इसी वर्ष एक्टर का नाम 537 गानों और 156 फिल्मों में 24,000 से अधिक डांस स्टेप्स के साथ सबसे सफल एक्टर-डांसर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। उन्हें अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन की तरफ से साल 2024 में एएनआर शताब्दी वर्ष में एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube 

Exit mobile version