कवर्धा। कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा से चुनाव में प्रत्याशी बनने अपना आवेदन जिला और ब्लॉक कांग्रेस को सौंपा है. मोहम्मद अकबर के कवर्धा से चुनाव लड़ने की खबर से जिले के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मंत्री अकबर आज जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष होरीराम साहू के कार्यभार ग्रहण के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन ग्राम छीरहा पहुंचे थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में कवर्धा से प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी, रामचरण पटेल, पीताम्बर वर्मा सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरीराम साहू को सौंपा.
एक्ट्रेस Shabana Azmi होने वाली थीं ऑन लाइन ठगी का शिकार
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. कवर्धा से मोहम्मद अकबर की दावेदारी से कांग्रेसजनों में जबरदस्त उत्साह का माहौल हो गया है. बता दें कि मोहम्मद अकबर वर्ष 1993 से कबीरधाम जिले में चुनाव लड़ रहे हैं. वे कबीरधाम जिले से विधायक रहते हुए प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री बने हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें